जैसे की आप सभी को ज्ञात होगा की सुनो भारत एक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो देश की राजधानी दिल्ली से प्रकासीत है और वही से मुद्रित भी पत्रिका को 19 अप्रेल 2015 में विमोचित किया गया और अलग अलग समस्याओं पर पत्रिका में हमेसा ही लेख लिखे गये और सभी ने उन्हें पसंद भी किया और हमारे कार्य की प्रसंसा भी की गयी जैसे जैसे वक्त गुजरा वेसे ही हम अपने आप को भी विकसित करते गये पहले केवल पत्रिका ही निकलती थी सुनो भारत के नाम से अब पत्रिका के साथ साथ हम यूट्यूब पर भी उपलब्ध है और साथ ही न्यूज़ पोर्टल पर भी आज के आधुनिक संसार मे यूट्यूब एक ऐसा माध्यम बन गया है जहाँ हर वर्ग के युवा उपस्थित रहते है इसी के चलते हमने अपनी रुचि यूट्यूब के फील्ड में दिखाई और सभी दर्शको ने हमे वही प्यार और सहियोग दिया जिसकी हमे उम्मीद थी हमारी ऐसी आस्था है आप हमें यू ही प्यार और सहियोग देते रहेंगे धन्यवाद
अनिल कुमार भाटी
मुख्य संपादक
सुनो भारत पत्रिका