उत्तर प्रदेश में जल्द लैंड रिकॉर्ड्स को डिजिटाइज किया जाएगा जिससे ज़मीन ख़रीदने वालों को धोखा धड़ी का शिकार नही होना पड़ेगा और साथ ही 06 साल की खतौनी के इंतजार को भी समाप्त
किया जाएगा अक्सर देखा जाता खतौनी में 6 साल बाद नाम चढ़ पाते हैं जिसके दरमियान एक ज़मीन को कई बार खरीदा बेचा जाता हैं जिससे धोका धड़ी के मामले सामने आते हैं अब इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा इसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जन सभा में दी साथ ही कहा कि जब कोई व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री करने आए तो पहले खतौनी में उसका नाम देख ले अगर ना मिले तो तुरंत पुलिस को उसकी जानकारी दी जाए अगर ऐसा होता हैं तो ये एक अच्छी पहले होगी
इससे लोगो के साथ जमीन के मामलों में धोका धड़ी के मामलों में कमी आएगी !