भारत गौरव पुरस्कार से नवाज़े गये विवेक हुण परिवार और समाज में खुशी की लहर

0
267

भारत गौरव पुरस्कार से नवाज़े गये विवेक हुण परिवार और समाज में खुशी की लहर

यूं तो देशभक्ति वतन के हर इंसान में हिलोरे मारती है, लेकिन ये हिलोरे अटारी बार्डर पर शाम को होने वाली परेड में सुनामी बन जाती है लोगों का जोश सातवें आसमान पर होता है कारण परेड उनके इस जोश को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान विवेक हुण गुर्जर बीटिग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान जब वे हाथों में तिरंगा

लिए दौड़ते हुए, देशभक्ति के नारे लगाते और पड़ोसी देश को अपनी ताकत का प्रभाव दिखाते हैं साथ ही कई तरह के एक्शन दर्शकों के अंदर देशभक्ति भावनाओं में सैलाब ले आते हैं मूलरूप से मेरठ निवासी विवेक हूण अटारी बार्डर पर आने वालों के लिए असल में हीरो हैं और उनकी देशभक्ति और काबिलियत को देखते हुए उनको दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवार्ड को माननीय राज्यपाल के द्वारा दिया गया, इस सम्मान से परिवार वाले और उनके मित्र गण काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं !

Comment