वाराणसी भारत का एक प्राचीन शहर !

0
144

वाराणसी भारत का एक प्राचीन शहर हैं जो कि सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है वाराणसी का मुख्य तीर्थ काशी विश्वनाथ मंदिर हैं जिसका अब सौन्दर्यकरण किया जा रहा हैं यहाँ की ऐसी मान्यता हैं जो भी कशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आता हैं वो काल भैरव मंदिर जरूर जाता हैं तभी उनकी दर्शन पूर्ण माने जाते हैं इसके अलावा भी यहाँ अनेकों मन्दिर हैं और वाराणसी के गंगा घाटों की तो बात ही कुछ और हैं यहाँ लगभग 84 घाट हैं हर घाट की एक अलग ही मान्यता हैं यहाँ का मुख्य आकर्षण केंद्र हैं दशाश्वमेध घाट पर सन्ध्या काल में माँ गंगा जी आरती जो शाम 7 बजे से प्रारंभ होती हैं और पूरे 1 घण्टे तक चलती हैं वारणसी के बाजारों में भी काफ़ी चहल पहल रहती हैं अब हम आपको लेकर चलते हैं भूलनपुर इस्थित 34वीं वाहिनी पीएसी यहाँ आपकी मुलाक़ात कराते हैं आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा जी से जो 34वीं वाहिनी पीएसी के सेना नायक हैं ! वाराणसी दिल्ली से लगभग 800 किलोमीटर की दूरी पर हैं आप यहाँ ट्रेन से भी आ सकते हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात्रि 8 बजे
शिव गंगा ट्रेन निकलती हैं जो प्रातःकाल 6 बजे वाराणसी पहुँच देती हैं !

Comment