ग्रेटर नोएडा के मीडिया विलेज सोसायटी स्थित सी-22 सैक्टर फाई-4 कार्यालय में गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट ने मेधावी छात्रों और खेल के क्षेत्र में आगे बढ रही प्रतिभाओं को लाखों रूपये से मदद प्रदान करते हुए प्रेरित किए जाने का कार्य किया है। इस बैठक में समाजसेवी चौधरी नेपाल सिंह कसाना, गुर्जरस न्यूज के संपादक अमित कुमार राणा,समाज सेवी सुरेन्द्र गुर्जर सलारपुर , समाज सेवी सतबीर सिराधना, समाज सेवी अरुण राणा, समाजेसवी डा0 जयवीर
सिंह, समाजेसवी सतेंद्र भाटी, समाजसेवी राहुल चौधरी, समाजसेवी शशिंद्र भाटी और समाजसेवी सोनू भाटी पाली अनिल कसाना आदि कई बुद्धिजीवी, चिंतक और प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए। चौधरी नेपाल सिंह कसाना ने बताया कि गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट का गठन इस बात को लेकर किया गया है। गुर्जर समाज से निकल कर बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। गुर्जर समाज के बच्चों में न केवल पढने और आगे बढ़ने की ललक पैदा होती जा रही है बल्कि खेल के क्षेत्र में भी बच्चे बडा नाम कमा रहे हैं मगर कई बार आर्थिक स्थिति मेधावी बच्चों के लक्ष्य प्राप्ति में आडे आ जाती है। इसलिए संस्था आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद् के लिए आगे आई है और साथ ही आज मेधावी प्रतिभाओं को मद्द देने का काम किया गया है। गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट संस्थापक सदस्य अमित कुमार राणा ने बताया कि गुर्जर समाज की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी प्रतिभाओं की मद्द किए जाने अभियान की प्रथम कडी में करीब 40 प्रतिभाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। संपन्न हुई गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट की पिछली बैठक में करीब 7 जरूरमंद मेधावी प्रतिभाओं का चयन आर्थिक मद्द दिए जाने के लिए किया गया था। इनमें से आज लाखों रूपये की मद्द से जरूरतमंद प्रतिभाओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि गढवाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढाई कर रही रिया चौधरी सहारनपुर की थर्ड ईयर की एक साल की फीस करीब 61000 रूपये जमा की गई है। इसके साथ ही स्पोर्ट पर्सन अनुज भाटी को एक प्रोटीन का डिब्बा प्रदान किया गया है और साथ ही पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी आर्थिक मद्द प्रदान की गई है। समाजसेवी सुरेंद्र भाटी ने कहा कि समाज की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं को अब किसी तरह से पीछे नही रहने नही दिया जाएगा। खेल के क्षेत्र में अनुज भाटी के अलावा सुधीर बैसोया को एक प्रोटीन का डिब्बा और साथ ही सोनाली नागर व रजनी नागर को स्पाईस शूज प्रदान किए गए हैं। वहीं राजस्थान के दौसा से देव सिंह गुर्जर को, जो कि कंपटीशन की तैयारी में लगे हुए हैं उन्हें किताब दिलाई गई हैं। जयपुर राजस्थान के गणेश रावत यह भी कमंटीशन की तैयारी कर रहे हैं इन्हें भी किताब दिलाई गई हैं। उधर इन मेधावी प्रतिभाओं ने इस मौके पर गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट के इस सहरानीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट भविष्य में भी इस प्रकार आर्थिक रूप से पिछडी प्रतिभाओं को नई बुन्दियों पर पहुचांने के कार्य में प्रत्यत्नशील रहेगा।