गाजियाबाद में गुर्जर कॉमर्स सीए प्रोफेशनल्स की मीटिंग हुई संपन्न !

0
319

सुरेंद्र कुमार –  संवाददाता

गाजियाबाद  : दिनांक 01/07/2021 को सीए डे के अवसर पर गाजियाबाद आरडीसी में गुर्जर कॉमर्स (सीए, सीएस) प्रोफेशनल्स की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमे मुख्य ये रहा कि गुर्जर समाज के युवाओं को सीए सीएस कोर्सेज करने के लिए मोटिवेट किया जाए क्योंकि गुर्जर समाज में सीए, सीएस प्रोफेशनल्स की संख्या अन्य समाज की तुलना में अभी भी काफी कम है और उसके लिए गुर्जर प्रोफेशनल्स का ग्रुप इन कोर्सेज को करने वाले बच्चों की हर प्रकार की सहायता करेगा। सीए सीएस ही किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ने में मुख्य भूमिका निभाते है कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यों से गुर्जर समाज के प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीएस राकेश छोकर, सीए मनोज तंवर, सीए दीपक भाटी, सीए दीपक बैंसला, सीए रविंद्र, सीए साहिल, सीएस सुरेंद्र, सीएस नितिन नागर, सीएस सचिन मावी , सीएस निखिल, सीए संदीप बैसोया, सीए भंवर लाल आदि मौजूद रहे

Comment