सुरेंद्र कुमार – संवाददाता
ग्रेटर नोएडा के मीडिया विलेज सोसायटी में संपन्न हुई बैठक में बुद्धिजीवी, चिंतक और प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए
13 जून को ग्रेटर नोएडा के मीडिया विलेज सोसायटी स्थित गुर्जरस न्यूज कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया

जिसमें गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया।इस बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी नेपाल सिंह कसाना, समाजसेवी अमित कुमार राणा,समाज सेवी सुरेंद्र भाटी, समाज सेवी सतबीर सिराधना, समाजसेवी अमित नागर, समाजसेवी अरुण राणा, समाजसेवी विवेक हूण, समाजसेवी गौतम अवाना, समाजसेवी बृजेश गुर्जर, समाजसेवी डॉ जयवीर सिंह, समाजसेवी महेश डेढा, समाजसेवी नमित भाटी, समाजसेवी नीरज लोहिया, समाजसेवी सतेंद्र भाटी, समाजसेवी शशिंदर भाटी, समाजसेवी विनीत भाटी समाज सेवी रोहित चौधरी, समाजसेवी राहुल चौधरी ,समाजसेवी सोनू भाटी, समेत कई बुद्धिजीवी, चिंतक और प्रबुद्धवर्ग के लोग शामिल हुए। चौधरी नेपाल सिंह कसाना ने बताया कि गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट का गठन इस बात को लेकर किया जा रहा है कि गुर्जर समाज से निकल कर बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। गुर्जर समाज के बच्चों में न केवल पढने और आगे बढ़ने की ललक पैदा होती जा रही है बल्कि खेल के क्षेत्र में भी बच्चे बडा नाम कमा रहे हैं मगर कई बार आर्थिक स्थिति मेधावी बच्चों के लक्ष्य प्राप्ति में आडे आ जाती है। इसलिए यह संस्था आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद् के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहेगी। समाजसेवी अमित राणा ने कहा कि गुर्जर समाज में शैक्षिक क्रांति पैदा हो चुकी है यही कारण है कि अब समाज से जज, आईएएस ,आईपीएस और बिजनेस के क्षेत्र में युवा नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में प्रतिभाएं हैं मगर कुछ आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दब कर रह जाती है, अब इसी उद्देश्य को लेकर गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया हैं। समाजसेवी सुरेंद्र भाटी ने कहा कि समाज की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं को अब किसी तरह से पीछे नही रहने नही दिया जाएगा। इस तरह की प्रतिभाओं की सूची तैयार की जाएगी और फिर कोर कमेटी की बैठक मेंं उनकी मद्द का निर्धारण किया जाएगा। मीटिंग में यह भी तय किया गया कि गुर्जर एजुकेशन वैलफेयर ट्रस्ट किसी से सहयोग नही लेगा बल्कि इस संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण ही प्रतिमाह तय सहयोग धनराशि अपने पास से एकत्रित करेंगे और फिर उक्त धनराशि से समाज के वंचित व गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की सहायता की जाएगी। कल की मीटिंग में ही तकरीबन ₹25000 संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर जमा किए। इसके अलावा सभा में मौजूद सभी बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखे और तय किया गया कि जल्दी ही इस संगठन को रजिस्टर्ड कराकर इसका एक अकाउंट खोला जाए और उसमें एकत्रित की हुई धनराशि को जमा किया जाए।