नौएडा, कल दिन बुधवार 24 जून को झट्टा गाँव में जलभराव को लेकर भाकियू भानु ने नौएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सेक्टर 159 स्थित झट्टा गाँव में नौएडा प्राधिकरण की बाउंड्री वाल की र्जजर हालत के कारण गाँव में नालियों के पानी का जल भराव हो गया है, जो गाँव के मकानों तक पहुंच गया है। हालत ये है कि कब ये गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच जाए इसका कुछ पता नहीं। क्योंकि अब मानसून ने भी दस्तक दे दी है। साथ ही ये गंदा पानी तरह-तरह की मच्छरजनित बिमारियों को जन्म दे सकता है। पानी की बदबू के कारण लोगोे का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की मगर उनके द्वारा जब कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो मामले की गंभीरता को समझते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महामंत्री चैधरी बीसी प्रधान ने नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द गाँव वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की माँग रखी। जिसका आज 25 जून को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी जी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना जी, वर्क सर्किल दस के वरिष्ठ प्रबंधक एस पी सिंह, प्रबंधक ए के जैन, सहायक प्रबंधक महेश यादव आदि अधिकारीयों को मौक़े पर भेज कर झट्टा गाँव का निरीक्षण कराया और अधिकारियों ने पम्प लगाकर आज से ही पानी निकासी कार्य शुरू करने का व दीवार की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। हम मुख्यकार्यपालक अधिकारी महोदया व पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करते है इस मौक़े पर दयाराम एडवोकेट, सुभाष भाटी, धरमबीर बोहरे, सुंदर भाटी, प्रवीण चपराणा, जोगेंदेर चपराना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।