नई दिल्ली : जिस तरहा सरकार ने लॉक डाउन अनलॉक 01 में बदल दिया हैं जब से धीरे-धीरे सब कुछ खुलता जा रहा हैं इसी बिच स्कूलों को भी अगले माह खोलने की तैयारी चल रही हैं! या योजना बनाई जा रही हैं लेकिन कोरोना के आकड़े भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं! इस बिच अगर स्कूल खोले गये तो जो सावधानिया बच्चो को बरतनी पड़ेगी उसका कुछ अनुमान हमारी टीम ने लगाया हैं जोकि इस प्रकार हैं!
अगर स्कूल खुलते हैं तो स्कूलों में सुबह की प्रार्थना नहीं होगी ना ही बच्चे गेम पीरियड में एक साथ खेल पाएगें बच्चे एक साथ खाना भी नहीं खा पाएंगे एक दूसरे को अपने टिफन से खाना भी नहीं दे पाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा फेस मास्क हर वक्त लगा कर रखना होगा हाथों को साबुन से धोते रहना होगा अपने साथ सेनिटाइजर हमेशा रखना अनिवार्य होगा बच्चे एक दूसरे की नॉट बुक भी नहीं मांग सकेंगे और टीचर नॉट बुक भी चेक नहीं कर पाएंगे और एक क्लास के बच्चो को 4 क्लासों में बैठना होगा तभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा साथ ही बच्चो को खुद ही स्कूल छोड़ने होगा वेन और बस में नहीं क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूरी जो हैं क्या आप या आपके बच्चे इन नियमों का पालन कर सकते हैं?
यदि हा तो स्कूल खुल सकते हैं!