जब जनप्रतिनिधि ही गायब हैं तो इस वैश्विक महामारी में सरकारी मदद कहा से मिले ?

0
364

नौएडा : देश में जबसे कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागु हुआ हैं ! तबसे अन्य राज्यों से आए हुए मजदूरऔर भी मजबूर व असहाय हो गये हैं यु तो ना जाने सरकार की तरफ से कितनी योजनाएँ इन मजदूरों के लिए चलाई जा रही हैंपर इस लॉकडाउन में सब फिजूल सी लग रही हैं काफी जगह लोगों दुवारा कॉम्यूनिटी किचन चलाई जा रही हैं फिर भी काफी लोग आपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं लोग राशन के लिए अपने जनप्रतिनिधिओं से गुहार लगा रहे हैं उन्हें लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं इस सब के बिच गाँव सालारपुर खादर की टीम भी पिछले 40 दिनों से लोगों की संभव मदद कर रही हैं हजारों लोगों को रोज एक समय का भोजन करा रही हैं इसी बिच काफी मजदूर ऐसे भी थे जो भंडारे में खाना खाने नहीं आ पा रहे थे उनके लिए सलारपुर टीम ने कल यानि 4 मई को राशन के पैकिट बना कर लोगों में वितरण किए जिसमे आटा,चावल , तेल, मसाले, सब्जियाँ सामिल थी ये सभी पैकिट गाँव सालारपुर खादर व बरौला सेक्टर 49 में वितरण किए गये थे इस मौके पर सुरेंदर भाटी, कर्मवीर गुर्जर, बादल बैसोया,राजीव भाटी,अनुज तिवारी, श्रवण भाटी, विशाल भाटी ,रोहित भाटी, निखिल चौधरी, मयंक भाटी, राहुल भाटी, लखन भाटी, कृष्ण मोहन, आदी लोग मौजूद रहे !

हम हर किसी की मदद तो नहीं कर सकते, लेकिन हर कोई किसी एक की मदद तो कर ही सकता है : –

टीम सालारपुर खादर

Comment