इस बार कुछ अलग ढंग से आयुष चौधरी ने मनाया अपनी पत्नी मानसी चौधरी का जन्मदिन !

0
714

नोएड़ा : आज मानसी चौधरी का जन्मदिन हैं आज इनके पति सोच रहे थे लॉक डाउन में जन्मदिन को कैसे सेलिब्रेट करे इसको लेके कई दिन से इसी कशमकश में लगे पड़े थे, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते आप कहीं बाहर नहीं जा सकते, मानसी  की बहन भारती नागर और मानसी के पति आयुष चौधरी दोनों ने मिलके एक प्लान बनाया ,जिस ने सबका दिल जीत लिया ,उन्होंने लॉक डाउन के चलते जो लोग रास्तो में फंसे हुए हैं या जरूरत मंद लोगो के लिए अपनी सोसाइटी के ही नजदीक गाँव सालारपुर खादर सेक्टर 81 मेट्रो  स्टेशन के नजदीक में 4 दिन से चल रहे अभियान में खाने पीने का सामान भिजवाया  हैं , यहाँ हर रोज लगभग 500 से अधिक लोगों को निषुल्क खाना खिलाया जा रहा हैं !

हम छोटी-छोटी पार्टियों में कितना खर्चा कर देते हैं लेकिन इनका तरीका कुछ अलग ही था इनकी इस सोच को नमन
हम सभी को इस महामारी जो संभव मद्दत बन पाए करनी चाहिए
सुनो भारत टीम की तरफ से मानसी चौधरी जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Comment