कोरोना वायरस महामारी के कारण सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में गुर्जर दिवस का प्रोग्राम रद्द !

0
452

दिल्ली : देश के सम्मान में राष्ट्र निर्माण में कोरोना वायरसों महामारी के कारण सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम का प्रोग्राम भी रद्द कर दिया गया है इस प्रोग्राम के आयोजक एवं संचालक सदस्य सुरेंद्र खारी
भारतीं नागर ,नरेंद्र कसाना सुरेन्द्र गुर्जर सलारपुर राजकुमार लोहमोड आदि एव गुर्जर रेजिमेंट पद यात्रा भी बीच में ही रोक दी गयी है देश में फैल रही इस कोरोना महामारी को देखतें हुए सभी अपने घरों में ही रहे जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए ,प्रोग्राम को सोशल मीडिया के जरिए गुर्जर परिवार एवं गुर्जर समाज पेज पर लाइव किया गया, बच्चों का एक ऑनलाइन कंपटीशन भी कराया गया जिसमें उनको आकर्षक इनाम दिए जांएगे ,
जिसमें सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

प्रोग्राम तो होते रहेंगे मगर देश पहलें है देश की रक्षा एव सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है एवम पूरे समाज से अप्पील की घरों में रहने के लिए ।
सभी को सावधानीपूर्वक रहना चाहिए सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करे स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की कृपा करें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत शिक्षित भारत अनिवार्य है जरूरी हैं हम सब की जिम्मेदारी है , सभी से अपील की गई,
गुर्जर वोमैनिया की महिलाओं ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया , पूरे गुर्जर समाज ने घर में अलग-अलग व्यंजन बनाकर पूरे परिवार के साथ प्रोग्राम को बड़ी धूम-धाम से मनाया, सालारपुर के बादल भाटी ने संगीत पर नृत्य कर कर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए , सबसे आखरी में केपीएस गुर्जर ने लाइव आकर प्रोग्राम का समापन किया!

Posted by Gurjar Pariwar on Sunday, 22 March 2020

Comment