आरडब्लूए अट्टा ने करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूक अभियान चलाया !

0
303

नोएड़ा :इस अभियान की शुरुआत गांव के निवासियों को मास्क सेैनिटाइजर और साबुन की किट वितरण कर किया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने निवासियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी दी और वायरस से बचने के तरीके भी सुझाए जैसे खा‍ंसते,छींकते ‌‌‌‌वक्त अपने मुंह को रुमाल या टिशू से ढके हाथों को कम से कम 20 सेकंड साबुन से धोएं घर से बाहर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। मुंह को ना छुए अगर किसी को खासी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो उसे 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
महासचिव नीरज अवाना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है अगर ज्यादा स्थिति खराब हो तो हेल्पलाइन नंबर – 91-11-23978046 पर आप संपर्क कर सकते हैं निवासियों को हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।इस मौके पर तीरथ अवाना , जगत अवाना ,उपाध्यक्ष राम सिंह अवाना रामे, जोगिंदर सिंह भाटी, संजय अवाना ,कोषाध्यक्ष विकास अवाना, संयुक्त सचिव गौरव अवाना ,योगेश अवाना वकील ,नितिन अवाना ,रविंद्र अवाना,लक्ष्य अवाना , अमन चौधरी, अंकित अवाना, करुणा अवाना, रोहतास अवाना ,राकेश अवाना ,दयावती अवाना, कौशल्या देवी अवाना , सुनीता अवाना,मुकेश अवाना,बालादेवी अवाना,रामवीर अवाना ,मीना अवाना,रणवीर अवाना,देवेंद्र अवाना आदि उपस्थित रहे।

Comment