ग्रेटर नोएडा के ITS डेंटल कॉलेज में मनाया गया अंतरास्ट्रीय महिला दिवस!

0
556

ग्रेटर नोएडा : बीते कल 8 मार्च को ‘ Gurjar Womaniya ‘ ग्रुप ने एक बेहद अनूठी पहल करते हुये इंटरनेशनल वीमेनस डे पर ग्रेटर नोएडा के ITS डेंटल कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में ‘ गुर्जरियों ‘ के सफल व बहुआयामी पक्ष को कुछ मनोरंजक पेशकशों के साथ रख सभी उपस्थित गुर्जरों को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।

‘ गुर्जरियों ने धमाल कर दिया ‘

हाथों में हाथ लिये और समाज के लिये कुछ बेहतर कर गुजरने की नीयत से जब आयोजकों ने मंच पर अपनी तस्वीर के लिये दर्शकों को न्यौता दिया तो अपने आप में वो एक … ” Iconic Picture ” ( आइकोनिक पिक्चर ) रूप में तब्दील हो गई है ।

नन्ही सी परी पलक भाटी ,मानसी नागर, प्राप्ति चौधरी ,पंछी कपासिया ने स्टेज पर व्हॉक ऑफ ऑनर करके मंच के माध्यम से सबको बताया कि भविष्य में क्या बनना चाह्नते है कदम से कदम मिला कर भावपूर्ण अभिनय के किया तो ‘ महिला दिवस ‘ मंचन की सार्थकता में चार चाँद लग गये ।

लब्बोलुआब में , भारतीं नागर जी व टीम ने एक बेहतरीन शुरुआत की है जिसके लिये वो सभी के सभी बधाई के पात्र है । उनकी ये पहल दूर दूर तक तमाम गुर्जरियों तक भी अवश्य ही पहुँचेगी । उनका उद्देश्य समाज मे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा ,हर छेत्र में आगे लाना ,और हर छेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

इस प्रोग्राम को करने वाली भारतीं नागर जी जो कि गुर्जर वोमैनिया का संचालन करती है ,
इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने गुर्जर समाज की दिकज हस्तियों ने हिस्सा लिया , जिनमे

IRS Rachna Chokkar, International Wrestler Babita Nagar, Youth Icon Mahamedha Nagar, Scientist Rachna Chandela, Lokpal MNREGA ,Sunita Choudhary SDO ,Anita Nagar, Educationist Nutan Bhati, Footballer Ekta Bhati, मुख्य अतिथि के रूप में आये

टीम गुर्जर वोमैनिया के सदस्य , सुनीता खटाना ,देविका धामा ,पूजा राका नागर, अंजू भाटी

Comment