गौ सेवा धाम हाँस्पीटल में मनायी गयी फूलों की होली गौसेवा के लिये ही बना है गौसेवा धाम: रमेश भाई ओझा (भाई श्री)

0
501

संवाददाता : कोटवन – करमन बार्डर स्थित देवी चित्रलेखा जी के गौसेवा धाम हाँस्पीटल में विगत गुरूवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमेश भाई ओझा (भाई श्री) के द्वारा दीपप्रज्जवलन कर किया गया। उन्होनें अपने वक्तव्य में गौसेवा धाम हाँस्पीटल को करूणा मंदिर बताते हुय देवी जी के सानिघ्य में संचालित पशु अस्पताल में असहाय, लाचार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के साथ अन्य पशु-पक्षियों  की हो रही सेवा की जमकर सराहना की। उन्होनें कहा कि जब देवी जी व उनके परिवार के निश्चय करने से इतनी संख्या में गौंवश को आश्रय मिल सकता है तो अन्य युवा भी अगर गौसेवा का दृढ निश्चय कर ले तो निश्चित ही वर्तमान गौंवश की दयनीय स्थिति सुधर सकती है।

कार्यक्रम में होडल के विधायक जगदीश नायर भी पहुँचे। उन्होनें गौसेवा धाम में हो रही गौ सेवा का अवलोकन किया। वह यहाँ हो रही गौंवश तथा अन्य जीव जन्तुओं की सेवा से इतने प्रभावित हुये कि उन्होने इस सेवा के लिये 11 लाख रूपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।

समारोह का मुख्य आकर्षण ब्रज की फूलों की होली, होडल के गायक पं0 सुरेश शास्त्री, वृदांवन के रसिक गायक पं0 प्रंशात व बनवारी लाल का गायन रहा। जिसका आस-पास के क्षेत्रवासियों के साथ- साथ आये हुये समस्त आगन्तुकों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ,
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्धयक्ष पं0 टीकाराम स्वामी, महामंत्री प्रत्यक्ष शर्मा, रमनदेव शर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, विनोद शर्मा, पुनीत गौड़, तरुण सेठ,  गौरक्षा दल होडल, कोसी , मेवात, राजस्थान व कई सामाजिक सस्थाओं के प्रतिनिधि आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।

Comment