आरडब्लूए अट्टा का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने किया।

0
235

नोएडा : आज आरडब्लूए अट्टा का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के हाथों हुआ। कैलेंडर के माध्यम से आरडब्लूए अट्टा के पदाधिकारियों ने स्वच्छ नोएडा-स्वस्थ नोएडा मिशन को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया। कैलेंडर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा किये गए कार्यों को दर्शाया गया है और प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी जी ने शहर में जो जगह-जगह पेंटिंग बनवाई है और अंडरपास और रोड पर लगी लाइटों के दृश्यों को भी दर्शाया गया। राज्यसभा सांसद ने आरडब्लूए के पदाधिकारियों के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में ऐसे जनहित के कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया। कैलेंडर जारी करते समय सांसद ने कहा कि इसके माध्यम से नोएडा शहर में स्वछता को बढ़ावा देने का एक सन्देश मिलेगा और लोग सफाई और स्वछता के प्रति जिम्मेदार बनेगे। ये कैलेंडर लोगों में सफाई और स्वछता के प्रति जागृति का संचार करेगा।

आरडब्लूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि इस कैलेंडर के माध्यम से हमने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जी के द्वारा सफाई और स्वच्छता, विकास कार्य और शहर की कायाकल्प बदलने की कोशिश को दर्शाने का काम किया है।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वी जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे देश में जो स्वछता सर्वेक्षण अभियान चल रहा उसको भी इस कैलेंडर के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है।
इस मौके पर आरडब्लूए अध्यक्ष राजेश अवाना, महासचिव नीरज अवाना, जोगिंद्र भाटी, सतेंद्र पंवार, नवीन भाटी, सोनू नागर, जसवंत प्रधान, पंकज राघव आदि कई लोग उपस्थित थे।

Comment