मात्र 12 साल की उम्र में बनाई करोड़ों की कंपनी⠀

0
284
सपने तो हम सभी देखते हैं लेकिन उन्हें पूरा हममें से कुछ चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। चाहे उम्र छोटी ही क्यों न हो, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ इन सपनों को पूरा कर पाना संभव है। कुछ ऐसे ही विश्वास की कहानी है चेन्नई के कुमारन बंधुओं की जिन्होंने उम्र की सारी बाधाओं को तोड़ वो मुक़ाम हासिल कर लिया है जिसे पाने के लिए लोगों को वर्षों लग जाते हैं। ⠀ ⠀
जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद तक ही सीमित रह पाते हैं, संजय और श्रवण कुमारन ने मात्र 12 साल की छोटी सी उम्र में अपनी कंपनी “GoDimensions” बनाकर करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं और आज इन्हें भारत में सबसे युवा Mobile Application Programmer के रूप में पहचान मिल गयी है। ⠀
इनकी परवरिश भी साधारण बच्चों की ही तरह ही हुयी लेकिन अपने माता-पिता से प्रोत्साहित होकर इन्होंने जीवन में कुछ अलग करने का निर्णय लिया। इनके पिता इन्हें कंप्यूटर गेम्स खेलने की बजाय इन्हें खुद बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते। ⠀

साथ ही ये दोनों भाई स्टीव जॉब्स के व्यक्तित्व से भी अत्यंत प्रभावित थे और अपनी छोटी सी उम्र में ही Software Development की ओर आकर्षित हुए। अपनी कंपनी में ये आजतक 12 Android Apps बना चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र को भी महत्त्व देते हुए इन्होंने Alphabets Board और Color Palette जैसे Apps भी बनाये। ⠀

इनके पहले ही App “Catch Me Cop ” ने धूम मचा दी थी जिसकी प्रशंसा हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति माननीय अब्दुल कलाम ने अपने मुक्त कंठों से की थी। ⠀

कुमारन बंधू सफल जीवन के लिए सकारात्मक सोच के साथ कदम उठाने की ओर लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। अपनी कंपनी के उज्वल भविष्य की परिकल्पना करते हुए ये आने वाले कुछ ही वर्षों में विश्व की करीब आधी जनसँख्या के Smartphones में अपने ही Apps देखना चाहते हैं।⠀

Comment