नौएडा। बुद्धवार को आरडब्लूए अट्टा गाँव की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में आरडब्लूए अट्टा गाँव के पदाधिकारियों के बीच सहमति बनी कि जल्द ही गाँव मे वृद्धा, विधवा और
विकलांग पेंशन योजना कैंप लगवाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन को पत्र दिया जाएगा। आरडब्लूए अट्टा के अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि गाँव में कोई भी लाइब्रेरी ना होने के कारण बच्चों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। गाँव के काफी बच्चे सिविल सर्विस, डॉक्टर, इंजीनियरिंग,कानून की पढाई आदि की तैयारी कर रहे हैं। आरडब्लूए द्वारा नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द स्थान चिन्हित कर गाँव मे लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाए। आरडब्लूए के महासचिव नीरज अवाना ने बताया कि अट्टा गाँव के नजदीक पड़ने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मिलकर ग्रामीण बच्चों के एडमीशन के लिए बात की जाएगी व वरीयता से ग्रामीण बच्चों के एडमीशन कराए जाएंगे और जो स्कूल ग्रामीणों के बच्चों को एडमिशन नहीं देगा उसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
आरडब्ल्यूए की बैठक में नीरज अवाना, वेदराम चौधरी, नेपाल अवाना, शीशराम अवाना, तेजसिंह चौधरी, रविंदर अवाना, अमन चौधरी, अरूणअवाना, विक्रम अवाना, जीतेंद्र चौधरी, विपिन अवाना, संजय अवाना, मनोज चौधरी, विकास अवाना, मिंदर अवाना, किशोर अवाना, सागर अवाना, श्याम अवाना, विक्की अवाना, गौरव अवाना, रणवीर अवाना आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।