होडल : बेसहारा पशुओं को जीवन दान देता गौ सेवा धाम हॉस्पिटल करमन – कोटवन बॉर्डर पर स्थित देवी चित्रलेखा जी के सानिध्य में संचालित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में बुधवार को 2 गायों का ऑपरेशन कर व दो नंदियो को तस्करों से मुक्त करा कर जान बचाई गौ सेवा धाम हॉस्पिटल के महासचिव प्रत्यक्ष शर्मा जी ने बताया कि गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में बीते मंगलवार की रात को बडोली निवासी दीपक अपनी गाय को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर आए दीपक ने बताया कि उनकी गाय पिछले 5 दिन से बीमार है आसपास के गांवों के सभी डॉक्टरों इसका इलाज कर चुके हैं कोई फायदा नहीं हुआ है दीपक अपनी गाय को लेकर मथुरा वेटरनरी अस्पताल पहुंचे जहां पर वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी गाय का इलाज करने से मना कर दिया बाद में दीपक को किसी ने बताया कि अगर वह अपनी गाय को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल ले जाता है तो वहां पर ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई जा सकती है रात को 10:00 बजे दीपक अपनी गाय को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल लेकर आए ,डॉक्टरों की टीम ने दीपक की गाय का 2 घंटे ऑपरेशन कर पेट से 2 मृत बच्चों को निकाल कर गौ माता की जान बचाई, वहीं दूसरी ओर यूपी के ऐंच गांव से लक्ष्मी नारायण की गाय भी प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 3 दिन से गाय ने चारा पानी नहीं खाया हैं डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि गाय के पेट के अंदर बच्चा मरा हुआ है तुरंत डॉक्टर की टीम ने ऑपरेशन कर गाय के पेट से एक अजीबो गरीब बच्चे को निकाला,गाय के पेट से निकाले गए मृत बच्चे के आठ पैर थे
आठ पैरों के बच्चों को देख सभी चौक गए,गाय अब स्वस्थ है जिसका इलाज गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में हो रहा है.
वही होडल शहर के अंदर एक पिकअप गाड़ी में भर कर दो नंदियो को तस्करों द्वारा मेवात के लिए ले जाया जा रहा था सूचना मिलने पर होडल पुलिस व गौ सेवकों ने मौके पर पहुंचकर नंदियो को तस्करों से छुड़ाकर गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में पहुंचाया,नंदियो को थोड़ी चोटे भी आई नदियों का प्राथमिक उपचार अब गौ सेवा धाम में चल रहा है,
कोटवन निवासी सत्य प्रकाश ने कोटवन में देखा कि एक बंदर का बच्चा जख्मी पड़ा हुआ है सत्यप्रकाश ने आनन-फानन में बंदर के बच्चे को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया,
गौ सेवा धाम हॉस्पिटल के डॉक्टर टीम ने बंदर के बच्चे को भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है