नौएडा : हिंदी फिल्म वार में दमदार अभिनय निभाने वाले रवि अवाना और अंतरराष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो तथा सीनियर स्टेट ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतने वाले यश अवाना की घर वापसी पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके
पर पर गाँव के बड़े बुजुर्गों ने दोनों उभरती हुई प्रतिभाओं को आशीर्वाद दिया गाँव के युवाओं ने ढोल नगाड़े और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर रवि अवाना ने कहा कि नौएडा का नाम इसी तरह रोशन करता रहूंगा। घर वापसी पर रवि अवाना ने सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और गाँव के मंदिर पर जाकर भी भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर युवा में बहुत जोश था। वह सभी रवि अवाना से मिलना चाहते थे। रवि अवाना ने किसी को निराश नहीं किया वह सभी गाँव के युवाओं से मिला और अपने फिल्म वार और अपने अभिनय के बारे में पूछा।उन्होंने पूछा कि मेरा अभिनय आप लोगों को कैसा लगा। सभी ने रवि अवाना के अभिनय को सराहा।
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय जूनियर ताइकांडो तथा सीनियर स्टेट ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतने वाले यश अवाना का भी ग्राम वासियों ने बहुत जोरदार स्वागत किया और आशा जताई आप दोनों इसी तरह नोएडा शहर का नाम रोशन करते रहे। इस मौके पर आरडब्लूए अट्टा के अध्यक्ष राजेश अवाना ने कहा रवि अवान ने ना कि नोएडा शहर का नाम बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह रवि अवाना अपने अभिनय का हॉलीवुड में दम दिखाते रहें । इस मौके पर महासचिव नीरज अवाना ने यश अवाना का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। गाँव के बड़े बुजुर्गों उभरती हुई प्रतिभाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया और आशा जताई की भविष्य गाँव का नाम रोशन करते रहेंगे।
इस मौके पर सत्यप्रकाश अवाना डॉ बीएस चौधरी विजय अवाना श्री चंदा अवाना गोपाल अवाना विपिन अवाना अरुण यादव राहुल अवाना नरेंद्र गुर्जर पहलवान रामवीर अवाना संतरा अवाना देवेंद्र अवाना मूलचंद अवाना गौरव अवाना ओमवीर अवाना रविंद्र अवाना हर्षा अवाना जगत अवाना, रामनिवास अवाना, तीरथ अवाना विजय अवाना, करण सिंह, नीरज अवाना, संजय अवाना, जोगिंदर सिंह भाटी, मनोज चौधरी,ऋषि अवाना रवि अवाना परविंदर अवाना अमन चौधरी विपिन अवाना अंकित अवाना केश राम अवाना बेघराज गुर्जर चौधरी रामपाल अवाना रामेश्वर अवाना तेजपाल भगत फिरे राम अवाना सुभाष अवाना योगेश अवाना अरुणा अवाना रामकेश अवाना सतीश अवाना विजय चौधरी तेज सिंह चौधरी जितेंद्र अवाना नरेश अवाना विकास अवाना, रघुवीर अवाना, मिंदर अवाना, किशोर अवाना, नितिन अवाना, सागर अवाना, राम सिंह, रामे अवाना, श्याम अवाना, सोनू चौधरी, अनिल चौधरी, प्रवीण अवाना, अजीत अवाना, विक्की अवाना, विजेंद्र नागर, सुमित अवाना, गौरव अवाना, रणवीर अवाना आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे। के बड़े बुजुर्गों ने दोनों उभरती हुई प्रतिभाओं को आशीर्वाद दिया गाँव के युवाओं ने ढोल नगाड़े और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर रवि अवाना ने कहा कि नौएडा का नाम इसी तरह रोशन करता रहूंगा। घर वापसी पर रवि अवाना ने सबसे पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और गाँव के मंदिर पर जाकर भी भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर युवा में बहुत जोश था। वह सभी रवि अवाना से मिलना चाहते थे। रवि अवाना ने किसी को निराश नहीं किया वह सभी गाँव के युवाओं से मिला और अपने फिल्म वार और अपने अभिनय के बारे में पूछा।उन्होंने पूछा कि मेरा अभिनय आप लोगों को कैसा लगा। सभी ने रवि अवाना के अभिनय को सराहा।
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय जूनियर ताइकांडो तथा सीनियर स्टेट ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतने वाले यश अवाना का भी ग्राम वासियों ने बहुत जोरदार स्वागत किया और आशा जताई आप दोनों इसी तरह नोएडा शहर का नाम रोशन करते रहे। इस मौके पर आरडब्लूए अट्टा के अध्यक्ष राजेश अवाना ने कहा रवि अवान ने ना कि नोएडा शहर का नाम बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह रवि अवाना अपने अभिनय का हॉलीवुड में दम दिखाते रहें । इस मौके पर महासचिव नीरज अवाना ने यश अवाना का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। गाँव के बड़े बुजुर्गों उभरती हुई प्रतिभाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया और आशा जताई की भविष्य गाँव का नाम रोशन करते रहेंगे।
इस मौके पर सत्यप्रकाश अवाना डॉ बीएस चौधरी विजय अवाना श्री चंदा अवाना गोपाल अवाना विपिन अवाना अरुण यादव राहुल अवाना नरेंद्र गुर्जर पहलवान रामवीर अवाना संतरा अवाना देवेंद्र अवाना मूलचंद अवाना गौरव अवाना ओमवीर अवाना रविंद्र अवाना हर्षा अवाना जगत अवाना, रामनिवास अवाना, तीरथ अवाना विजय अवाना, करण सिंह, नीरज अवाना, संजय अवाना, जोगिंदर सिंह भाटी, मनोज चौधरी,ऋषि अवाना रवि अवाना परविंदर अवाना अमन चौधरी विपिन अवाना अंकित अवाना केश राम अवाना बेघराज गुर्जर चौधरी रामपाल अवाना रामेश्वर अवाना तेजपाल भगत फिरे राम अवाना सुभाष अवाना योगेश अवाना अरुणा अवाना रामकेश अवाना सतीश अवाना विजय चौधरी तेज सिंह चौधरी जितेंद्र अवाना नरेश अवाना विकास अवाना, रघुवीर अवाना, मिंदर अवाना, किशोर अवाना, नितिन अवाना, सागर अवाना, राम सिंह, रामे अवाना, श्याम अवाना, सोनू चौधरी, अनिल चौधरी, प्रवीण अवाना, अजीत अवाना, विक्की अवाना, विजेंद्र नागर, सुमित अवाना, गौरव अवाना, रणवीर अवाना आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।