2 October को रिलीज हुई फिल्म ‘वार’ में छागये गाँव अट्टा के रवि अवाना

0
2077

नौएडा : 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वार में विलेन की भूमिका निभा रहे बशीर हासिब की दमदार भूमिका में कोई और नहीं बल्कि अट्टा गाँव के रहने वाले रवि अवाना हैं।रवि मॉडलिंग के बाद साउथ की फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। वहां कामयाबी के बाद उन्हें बॉलीवुड में इंट्री मिली है। हीरो रितिक रोशन और टाइगर श्राफ के साथ रवि की भूमिका को भी लोगों ने खूब पसंद किया है।
नौएडा के अट्टा गाँव निवासी सत्यप्रकाश अवाना के पुत्र रवि अवाना जाना पहचाना चेहरा हैं। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले रवि ने देश की जानी मानी कई कंपनियों का विज्ञापन किया है। मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर के लिए फैशन शो में हिस्सा लिया हैं 2013 में ग्लेडरेग्स मैनहंट एंड मेगा मॉडल कांटेस्ट में विनर बने इसके बाद साउथ की फिल्म आईएसएमएस में अभिनय किया। साउथ की ही फिल्म कृष्णार्जुन युद्धम में मुख्य विलेन की भूमिका खूब सराही गई। वहीं 2019 में विश्वासम फिल्म के जरिये छाए रहे।

सुनो भारत के साथ एक इंटरव्यू में रवि अवाना 

रवि के छोटे भाई गौरव अवाना ने बताया कि इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर बैनर यशराज फिल्म की ओर से रवि को वार फिल्म में सेकेंड लीड विलेन की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया। चूंकि बॉलीवुड में पहली इंट्री थी, लिहाजा रवि ने हां कर दी उन्होंने बशीर हासिब की भूमिका में विलेन का रोल यादगार निभाया है। सेक्टर-27 अट्टा गाँव के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि यह अट्टा के लिए ही नहीं बल्कि पुरे नौएडा ,उत्तर प्रदेश और देश के लिए खास पल हैं कि एक गाँव का युवक इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि रवि के पिता पहले गाँव में ही रहते थे, अब गाँव से सटे सेक्टर-27 में रह रहे हैं। पूरे क्षेत्र को रवि पर गर्व हैं रवि इन दिनों मुंबई में हैं, गाँव लौटने पर रवि का भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

Comment