जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण मामले में बंद किसानों से मिलने पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं कि नहीं कराई मुलाकात विरोध में भाकियू कार्यकर्ता ईकोटेक थाने पर दे रहे हैं धरना

0
265

आज भारतीय किसान यूनियन के गौतम बुध नगर के जनपद कमेटी जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण मामले में गिरफ्तार किसानों से मिलने जेल पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं की किसानों से मुलाकात न कराए जाने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जनपद गौतम बुद्ध नगर के ईकोटेक थाने पर गिरफ्तारी देने पहुंचे।
प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं वहीं किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।नए भूमि अधिग्रहण कानून में किसानों को जमीन के मुआवजे के संबंध में स्पष्ट नियम है कि किसानों को उनकी जमीन का 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा ,लेकिन जेवर एयरपोर्ट में यह नियम लागू नहीं किया जा रहा है। यमुना विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की तानाशाही के चलते किसानों को जबरदस्ती उनकी जमीनों से हटाया जा रहा है कुछ किसानों ने इसका विरोध किया तो उनको पकड़ कर जेल में डाल दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन इस कृत्य की निंदा करती है और सरकार को चेताना चाहती है कि अगर बंद किसानों को तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। आज नोएडा में भाकियू कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी होती है तो कल इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा।इस संबंध में आवश्यक निर्देश चौ राकेश टिकैत जी द्वारा गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष व पवन खटाना प्रदेश सचिव, सुभाष चौधरी को दिए गए है।

Comment