नौएडा के सैक्टर – 94 महामाया फ्लाई ओवर के समीप प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित विश्व का सबसे बड़ा चरखे एवं पिंक टॉयलेट सैक्टर – 39 का लोकार्पण !

0
304

नौएडा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु दिनांक 01 . 10 . 2019 को सैक्टर – 94 महामाया फ्लाई ओवर के समीप प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित विश्व के सबसे बड़े चरखे एवं पिंक टॉयलेट सैक्टर – 39 का लोकार्पण श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी , माननीया मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार , डा0 महेश शर्मा , माननीय सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं श्री पंकज सिंह माननीय विधायक , नौएडा के कर कमलों द्वारा श्रीमती रितु माहेश्वरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी  नौएडा की गरिमामयी उपस्थित में किया गया तथा इसे नौएडा वासियों को समर्पित किया गया । श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी , माननीया मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डा0 महेश शर्मा , माननीय सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं श्री पंकज सिंह माननीय विधायक , की उपस्थिति में नौएडा इंदिरा गांधी कलाकेन्द्र सैक्टर – 6 नौएडा में डोर – टू – डोर गार्बेज कलेक्शन हेतु 15 अतिरिक्त गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर इस कार्य में सम्मिलित किया गया । इससे पूर्व गार्बेज कलेक्शन हेतु 125 गाड़ियां गार्बेज कलेक्शन के कार्य में लगी हुयी हैं जिनकी अब कुल संख्या 140 हो गयी । आगामी एक सप्ताह में 35 और गाड़ियों को इसमें सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है । अभी तक उपलब्ध गाडियों से नौएडा के 90 % क्षेत्र को कवर किया गया है । अन्य गाडियों के सम्मिलित हो गाड़ियों की कुल संख्या 175 हो जायेगी तथा इससे सम्पूर्ण नौएडा क्षेत्र में डोर – टू – डोर कलेक्शन का शतप्रतिशत आच्छादन प्राप्त कर लिया जायेगा । माननीया मंत्री महोदया द्वारा अपने अभिभाषण में कहा गया कि नौएडा केवल खोखले वादों में विश्वास नहीं करता अपितु सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरूद्ध ठोस कार्यवाही कर रहा है । पिंक टॉयलेट के सम्बन्ध में नौएडा द्वारा की गयी पहल को अत्यंत सराहनीय कार्य बताते हुये अवगत कराया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से विगत 5 वर्षों में सम्पूर्ण भारत में लगभग 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है । माननीया मंत्री महोदया द्वारा प्लास्टिक वेस्ट से बने विशालकाय चरखे को सिर्फ निर्माण एवं सौन्दर्गीकरण का ही द्योतक नहीं माना बल्कि उन्होंने इसे अपने सम्बोधन में प्लास्टिक मुक्त क्रांति का प्रतीक घोषित किया ।

Comment