नोएडा : दिनांक 28 . 09 . 2019 को मुख्य कार्यापालक अधिकारी महोदया नौएडा द्वारा सैक्टर – 71 में प्राधिकरण एवं आर0डब्ल0ए0 के सहयोग से
स्थापित किये गये बायोमैथानेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया यह प्लांट 500 किलोग्राम क्षमता का है और यह पूरे सैक्टर – 71 में आवासित निवासीयो द्वारा प्रतिदिन जनित किये गये गीले कचरे का संसाधन कर देगा जिस संस्था द्वारा यह प्लांट स्थापित किया गया है वही संस्था वहा प्रत्येक घर से डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य करेगी इस तकनीक पर आधारित यह नौएडा का दूसरा प्लांट है मुख्य कार्यापालक अधिकारी महोदया नौएडा द्वारा अपने संबोधन में पूरे नौएडा क्षेत्र से यह अपेक्षा की गयी है कि प्रत्येक सैक्टर और प्रत्येक हाईराइज सोसाइटी अपने अपने यहाँ विकेद्रित ठोस अपशिष्ट निपटान प्रणाली की स्थापना करे । गीले कचरे अर्थात गीले ठोस अपशिष्ट को अपने सैक्टर अथवा अपनी सोसाइटी में निस्तारित करने हेतु किसी भी तकनीक पर आधारित प्रणाली की व्यवस्था करे ऐसा करने से गीला ठोस अपशिष्ट हमारे डंपसाइट पर नही जायेगा और ठोस अपशिष्ट की समस्या का एक सकारात्मक समाधान और निदान हो जायेगा इसी के साथ यह अपील की गयी कि प्रत्सेक निवासी अपने घर के स्तर पर ही कूडे का Segregation करें अर्थात अलग – अलग डस्टबिन में गीला एवं सूखा कचरा संग्रहित करें और नौएडा द्वारा नियोजित की गयी संस्था अथवा जिस संस्था के द्वारा आपके यहा यहा से डोर टू डोर कलेक्शन किया जा रहा है उसको सैरीगेटेड कूडा ही दिया जाये कायकम में उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और यह अपेक्षा की गयी कि प्रत्येक प्रतिभागी अपने बाद 100 अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा