आज भंगेल बेगमपुर में अवैध अतिक्रमण पर नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु  माहेश्वरी  के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी !

0
442

नौएडा  : आज भंगेल बेगमपुर में अवैध अतिक्रमण पर नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु  माहेश्वरी  के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही 11 . 30 बजे प्रारम्भ की गयी जो की  01 . 30 बजे तक चली  प्राधिकरण द्वारा उक्त भूमि आवासीय उपयोग हेतु नियोजित की गयी थी जिसका क्षेत्रफल 3500 वर्ग मीटर तथा अनुमानित कीमत लगभग रू 35 करोड़ बताई जा रही है !

Comment