प्राधिकरण लगातार कर रहा है गाँवों की उपेक्षा : बीसी प्रधान

0
200

नोएडा : भाकियू भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि जिन गांव की जमीनों पर नोएडा बसा है आज उन्हें ही उपेक्षित किया जा रहा है ग्रामीणों को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है। पहले भी प्राधिकरण द्वारा सैक्टरो की समस्याओ को सांसद ,विधायक व अधिकारियो ने सुना गया और अभी शनिवार को भी आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल होटल आरडब्लूए मार्केट एसोसिएशन अस्पताल आदि को स्वच्छता में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया लेकिन नोएडा को बसाने वाले गांव तथा इसमें अहम योगदान देने वाले झुग्गी वासियों को उपेक्षित किया गया जबकि ग्रामीण एवं झुग्गी वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी जरूरी है तभी नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता मिशन अभियान 2020 में 2 अंकों में स्थान प्राप्त कर सकता है इसलिये दोनों ही तबको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जरूरी है अगर ऐसे में एक भी गांव सम्मानित होता तो उससे अन्य गांवों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की होड़ लग जाती । लेकिन प्राधिकरण लगातार ग्रामीणों की उपेक्षा व सौतेला व्यवहार कर रहा है जिसे हमारा संगठन किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही करेगा चाहे हमे किसी अंजाम तक जाना पड़े !

Comment