नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने याकूबपुर गाँव मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में किसान बचाओ आबादी बचाओ आंदोलन के तहत एक
पंचायत का आयोजन किया पंचायत की अध्यक्षता बाबा लज्जाराम प्रधान राष्ट्रीय सचिव भाकियू ने की व संचालक अशोक भाटी ब्लाक अध्यक्ष भाकियू ने किया
मे आये सभी किसानो ने एक मत मे होकर
निर्णय लिया कि प्राधिकरण व शासन द्वारा किसानो को 9 सितम्बर की महा पंचायत मे आश्वासन दिया गया था
की आने वाली 16 सितम्बर तक किसानो की आबादीयो का निस्तारण कर दिया जायेगा आज सभी किसानो व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पद अधिकारियों ने कहा है की 16 सितम्बर तक आबादीयो का निस्तारण नही हुआ तो नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया जायेगा आज की पंचायत मे उपस्थित बीसी प्रधान शहदरा जय राम मुखिया जी नवी प्रधान जी बेली भाटी जी गजेन्द्र चौधरी जी महेश खटाना जा कर्मबीर भाटी जी दीपक भाटी जी राजेन्द्र प्रधान जी लाला चौधरी जी रवि प्रधान जी राजे प्रधान जी चन्द्रपाल बाबू जी सुरेन्द्र ढाक वाला देवेन्द्र जी प्रविन्द्र अवाना जी रविन्द्र भगत जी गौतम अवाना जी भरत अवाना जी सुमित तंवर जी योगी नम्बरदार जी विपिन नेता जी प्रितम नागर जी रविन्द्र भाटी जी नरेश शर्मा जी चहातराम मास्टर जी प्रमोद टाईगर प्रदीप डेडा अमित डेडा धीरेश नम्बरदार करीब 40 गांवो के प्रधानो ने एक मत होकर सैकडो की संख्या में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई !