नोएडा : नोएडा प्राधिकरण का इन दिनों किसानों के प्रति जो रवैया चल रहा हैं उससे आप सभी भली भांति परिचित हैं नोएडा में जगह जगह प्राधिकरण अभियान चलाकर
किसानों की आबादी को तोड़ने में जुटी हुई हैं प्राधिकरण की इसी दमनकारी नीतियों के चलते आज नोएडा के
गाँव सालारपुर खदार में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक नेे किसानो की आबादी को तोड़े जाने के विरोध मे आबादी बचाओ किसान बचाओ आंदोलन का बिगुल फुका है आपको बता दे आज गाँव सालारपुर खदार में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें
सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने प्राधिकरण की गलत नीतियों का जम कर विरोध किया और आगे भी एक जुट होकर प्राधिकरण की गलत नीतियों का विरोध करने का भी आस्वासन दिया हैं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन से
पंचायत में उपस्थित रहे एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना राजे प्रधान भरत अवाना विपिन नेताजी इंद्रजीत कसाना परविंदर अवाना रविंद्र भगत जी जोगेंद्र कसाना अमित डेढ़ा नरेश शर्मा सुमित अनिल देवेंद्र योगी नंबरदार सुंदर चंदेल जलकेस बाबूजी रवि प्रधान सुखवीर प्रधान निरंजन प्रधान राजेंद्र भाटी बिजेंद्र भाटी सुभाष भाटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक भाटी ब्लॉक अध्यक्ष भाकीयू और समस्त गाँव वासी