नोएडा : सलारपुर खादर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए दो शूटरों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने शूटरों के साथ हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपित को भी
गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस ने एक अपाचे बाइक व एक पिस्टल बरामद किया है। कोतवाली फेस दो पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई की रात दो बदमाशों ने इलाहाबास निवासी सुमित खारी के सलापुर खादर स्थित कार्यालय पर आकर हमला कर दिया था। इस हमले में कार्यालय की देखरेख करने वाले कर्मचारी राजकुमार (16) पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस का कहना है कि बिना नंबर प्लेट लगी अपाचे बाइक से बदमाश सुमित खारी की हत्या करने आए थे, लेकिन वे नहीं मिले। जांच में पता चला कि इस घटना के सलारपुर निवासी साहिल का हाथ है। साहिल ने दिल्ली जेल में बंद बिल्लू दुजाना को सुमित खारी की हत्या करने की सुपारी दी थी। बिल्लू ग्रेटर नोएडा के खेड़ा दुजाना गांव का रहने वाला है। साहिल का सुमित खारी से जमीन के पैसे को लेकर विवाद है। साहिल के कहने पर बिल्लू ने शूटर आकाश निवासी बागपत व रवि निवासी करावल नगर दिल्ली को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बदले साहिल ने उनके खाते में 40 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए हैं। पैसे लेने के बाद दोनों ने 24 जुलाई को सुमित खारी के कार्यालय में घुस कर हमला किया था। उस दौरान दोनों सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हैं। दूसरी बार हत्या करने आए और पकड़े गए : एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 24 जुलाई को असफल होने पर साहिल ने जेल में बंद बिल्लू दुजाना से दोबारा मुलाकात की और बुधवार रात शूटर आकाश व रवि को फिर उनकी हत्या करने के लिए भेजा। शूटर अपने मंसूबे को अंजाम देते, इससे पहले पुलिस ने साहिल को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शूटर हत्या करने के लिए आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।