गाज़ियाबाद : गुर्जर सोसाइटी इंटरनेशनल के संस्थापक स्व श्री के पी गुर्जर जी पूरा नाम कृष्णपाल गुर्जर का पिछले साल 1 अगस्त, 2018 को देहांत हो गया था।
श्री के पी गुर्जर, जाने माने ज्योतिषाचार्य और समाजसेवी थे। इनका जन्म सन 1971 को मेरठ के सरधना में हुआ, बचपन से ही जिज्ञासु और आध्यात्मिक स्वभाव के रहे श्री के पी जी की शुरुआती शिक्षा सरधना में हुई, स्कूली शिक्षा के दौरान ही इनका झुकाव ज्योतिष शास्त्र की तरफ होने लगा, इसके बाद आगे की अपनी सारी ऊर्जा उन्होंने ज्योतिष विज्ञान को पढ़ने पर ही केंद्रित रखी, केवल 20 वर्ष की आयु से ही उन्होंने ज्योतिष शास्त्र का अभ्यास किया और कालसर्प दोष के उपाय को साध्य किया।
आध्यात्मिकता के साथ साथ गुरुजी का समाज में फैली कुरीतियों को सुधारने पर विशेष ध्यान रहा। गुरुजी लगातार बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शादी और मृत्यु पर अनुचित खर्च के खिलाफ सर्वसमाज को जागरूक किया।
गुरुजी गुर्जर समाज के विशेष हितैषी रहे, और लगभग पिछले दो दशक गुर्जर समाज को पढ़ा लिखा, जागरूक एंव एकत्रित समाज बनाने के अथक प्रयास किये। गुर्जर समाज के लिए कार्य को संगठित रूप से आगे बढ़ने के लिए गुरुजी ने 2015 में गुर्जर सोसाइटी इंटरनेशनल की स्थापना की और 2016 में राजस्थान के हिंडोली तहसील में पायरा गांव में सामज कल्याण के कार्यों को शुरआत की, गुरुजी ने अपने सकरात्मक विचार से ग्रमीण जीवन विशेषकर गुर्जर समुदाय को एक जागरूक, पढ़ा लिखा और संपुर्ण बनाने का प्रयास किया। गुरुजी पायरा में रहकर गांव में स्वच्छता, स्वरोजगार, महिला ग्रामीण उद्योग और तथा नशामुक्ति के लिए कार्य करते रहे। गुर्जर समाज एंव जनकल्याण की भावना से भरपूर गुरुजी अपनी निजी पीड़ा और शारीरिक कष्ट को सदैव नजरअंदाज करते रहे और जिसके कारण पिछले साल वो बिस्तर ग्रस्त हो गए और दिनांक 1 अगस्त को सांय 6 बजे ब्रह्मविलिन हो गए। शायद ईश्वर की यही इच्छा थी।
गुर्जर समाज, जनकल्याण और जनसेवा के किये गए कार्यों के लिए सदैव गुरुजी श्री के पी गुर्जर जी के दोनों पुत्र आज IIT-Delhi से पीएचडी कर रहे हैं और सामाजिक चिंतन को लेकर सजग है और सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा उत्साहित रहते है।
यदि कोई भी बच्चा आपके या आपके परिवार से शिक्षा के क्षेत्र में कुछ भी जानकारी प्राप्त करना चाहे, तो सीधे उनके पुत्र विशेष प्रताप गुर्जर से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
नरेंद्र बैंसला-9268003100
8076729810
विशेष प्रताप गुर्जर-8527584666