नोएडा : आज भारतीय किसान यूूनीयन भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान के नेत्रत्व मे कार्यकर्ताओं के साथ हुई ठगी के विरोध मे आधार इंफ़्रा होल्डिंग्स लिमिटेड बिल्डर्स B63 सैक्टर57 पर पंचायत का आयोजन कर
बिल्डर के ख़िलाफ़ नारेबाजी की व रोष ज़ाहिर किया जिसमे कंपनी की तरफ से चौकी इंचार्ज प्रताप दरोग़ा जी ने मध्यस्थता कर डायरेक्टर दिनेश शर्मा से मीटिंग कराई जिसमे उन्होने एक हफ़्ते का समय लिया । पंचायत की अध्यक्षता बाबा राजपाल व संचालन कर्मवीर गुर्जर ने किया ।
प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि हमारे कुछ साथियों ने आधार बिल्डर्स के यहाँ 2015 मे कुछ दुकानें बुक करी थी जिसका पजेशन 2 साल मे देने का वादा किया था 2 साल बाद पजेशन लेने के लिये इनके आफिस गये तो उन्होंने बताया कि हमारा प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया आपको ब्याज सहित पैसा वापिस मिलेगा आप कैंसेलेशन फ़ार्म भर दे आपको एक महीने मे पैसा मिल जायेगा लेकिन उसके बाद भी यह लगातार दो साल से बहकाते आ रहे है जो अब बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा हम अपने साथियों का शोषण हरगिज़ नही देंगे ।अगर तय समय मे इन्होंने बात नही मानी और अपनी बात से मुकरे तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
महानगर अध्यक्ष अरूण शर्मा ने बताया कि सस्ते मकान व दुकान का लालच देकर बिल्डर की आड मे कुछ ठग लुटेरे भी भी कूद पडे। जिन्होंने समाज के भोले भाले लोगों को ठगने का भी कार्य किया है । इन लोगों ने ख़ून पसीने की कमाई को मिट्टी कर दिया है जो हमारा संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा ।
पंचायत मे मुख्यरूप से, राष्टीय महासचिव बेगराज गुर्जर ,प्रेमसिंह भाटी,ओमप्रकाश गुर्जर,सुन्दर बाबा,कौशिंदर यादव ,गजराज नंबरदार, राजबीर मुखिया, संतराम अवाना, ओमवीर अवाना, ब्रहमपाल ठेकेदार, देवेन्द्र कश्यप, मुनिपाल, जयबती, अनिल, मनवीर सिंह, अतरसिह कश्यप, महेन्द्र चौहान, सनी यादव,सतीश गुर्जर,सिंघराज भाटी, सुरेंद्र बंसल, रहीसुद्दीन ,देवेन्द्र कश्यप ,अनिल प्रजापति अतरसिंह कश्यप इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।