दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन भानु कि आज दिल्ली जंतर मंतर पर 17 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रीय पंचायत हुई पंचायत मे कई प्रदेशों के किसान इकठ्ठे हुए व
सांसद एस पी एस बघेल के दुआरा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गयी की किसान आयोग का गठन हो, किसान को अपनी फ़सल के दाम तय करने का अधिकार हो,किसान की आयु 60 वर्ष होने पर 10,हजार रू प्रति माह की पेंशन लागू हो,और स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को तुरन्त लागूं किया जाएं, गौतम बुद्ध नगर के तीनो प्राधिकरण नौएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण मे किसानों का उत्पीड़न बन्द किया जाएं व जल्द आबादी,10%के प्लोट,64% का मुआवजा आबादी की समस्याओ का निस्तारण किया जाए
देश की सीमा की रखवाली कर रहे हमारे जवान के शहीद होने पर उसके परिवार पालन पोषण के लिए 5,करोड़ की धनराशि दी जाए और किसान की दुर्घटना में मौत हो जाने पर 1,करोड़ की राशि परिवार को दी जाएं, पेरामिल्टरी फोर्स मे शहीद के परिवार को 2,करोड़ की धनराशि प्रदान की जाए , आदि मांगो का ज्ञापन दिया गया, एटा से आज सुबाह एक्सप्रेस वे द्वारा काफ़िले के साथ नौएडा मे प्रवेश करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप जी का जोरदार स्वागत किया गया व सैकडों की संख्या में गौतम बुद्ध नगर से कार्यकर्ता दिल्ली जंतर मंतर पंचायत मे पहुंचे,,
पंचायत मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव चौ०बेगराज गुर्जर, अजब सिह कसाना ,बलराज भाटी,दिवाकर सिह,हरीश ठेनुवा,कालीचरण चतुर्वेदी,बीसी प्रधान,पवन हूण,राजकुमार सिह अनिल पंडित,राजेन्द्र नागर आदि ने पंचायत को संबोधित किया, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष दुष्यन्त सिंह ने दिल्ली आगमन पर पंचायत मे सभी रास्ट्रीय पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया, पंचायत की अध्यक्षता रास्ट्रीय ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने की और संचालन खुर्सीद आलम ने किया ।