New Haryanvi Song छोरा जमीदार का Review I am Desh World Team

0
896

अनिल कुमार

छोरा जमीदार का यू तो आज हरियाणवी भाषा मे अनेको गाने बन रहे है और हर गाने के बोल अलग अलग ही होते है

लेकिन छोरा जमीदार का गाना जीस टॉपिक पर बनाया गया है वह खाश है इस गाने में एक गरीब किसान की कहानी दिखाई गयीं है जो अपने परिवार को खेती करके पालता है और खेती के चलते वह साहूकार से कर्ज भी उठा लेता है उस किसान के दौ जवान बेटे भी दिखाये गये है किसान के बड़े बेटे की एक तरफा  प्रेम कहानी भी दिखाई गयीं है गाने में किसान के  दोनो बेटे दिन रात मेहनत  कर पिता के कर्ज को उतारने की कोशिश करते है लेकिन कर्ज समय पर ना चुकाने के चलते साहूकार

के गुंडे किसान का ट्रेक्टर व स्कूटर ले जाते है यह जिल्लत किसान बरदास्त नही कर पाता और आत्महत्या कर लेता है

 

लेकिन कहानी यही खत्म नही होती जो लड़की किसान के बेटे से एक तरफा प्यार करती है वह उसी साहूकार की बेटी निकलती है और अपने प्रेमी को सहारा देने उसके पास जाती है और उसी वक्त साहूकार का एक गुंडा उन्हें देख लेता है

और उसकी जानकारी साहूकार को देता है और फिर साहूकार के गुंडे उस किसान के बेटे को बेरहमी से कत्ल कर देते है

और कहानी यही खत्म हो जाती है ये कहानी और गाने के बोल किसी के भी दील को छू जाए

I am Desh World Team ने बहतरीन काम किया है
मेरी तरफ से इस गाने को 9 अंक मिलते है !

Comment