प्राइमरी स्कूलों मे शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौपा ज्ञापन

0
249

ग्रेटर नोएडा : सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर जिले में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गिरते हुई शिक्षा के स्तर के संबंध में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर भारत का हाईटेक शहर होने के बावजूद भी प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर काफी हद तक गिरा है ।उन्होंने बताया कि शिक्षा स्तर को सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारा जाए ।सरकारी विद्यालयों में शिक्षण के समय विद्यालय परिसर में राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा अध्यापकों को स्कूल समय में केवल शिक्षण के कार्य में ही लगाया जाए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सरकारी स्कूलों में समय समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाना चाहिए, जिससे यह पता लग सके कि अध्यापक स्कूल में समय से पहुंच रहे हैं या नही। उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा अपनी मांगों को के लिए किए जाने वाले धरना प्रदर्शन स्कूल छुट्टी के बाद होनी चाहिए।जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द ही इन समस्याओं पर कार्य किया जाए ।अन्यथा संगठन शिक्षा गिरते स्तर को लेकर आंदोलन करेगा।
इस दौरान आलोक नागर, मनीष भाटी BDC, राहुल शर्मा, एडवोकेट परविंद्र तवर, रंजीत कुमार, अनिल कसाना, भीष्म बिधूड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।

[modalsurvey id=”3529241442″ style=”flat”]

Comment