ऐसी रही शहीद हंसराज गुर्जर की अंतिम यात्रा | B.S.F | Srinagar | Suno Bharat

0
1003

श्रीनगर BSF में तैनात शाहिद हंसराज गुर्जर पाक की गोलीबारी में शहीद हो गये ,14 जून को हंसराज गुर्जर को घर आना था ,15 जून को बेटे के कुँआ पूजन का समारोह था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था ना वह बेटे को छू सका ,ना बेटे ने बाप की उंगलियों का एहसास किया 14 जून को हंसराज गुर्जर आया लेकिन तिरंगे में लिपटकर वह शहीद जिसने मातृभूमि के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया और 15 दिन के मासूम बेटे ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्म खुद ही निभाई ऐसी रही शहीद हंसराज की अंतिम यात्रा देखे पूरी विडियो !